छत्तीसगढ़
पांच सूत्रीय मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर

रायपुर। प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी पांच सूत्रीय मांग को लेकर डेंटल कॉलेज के सामने सामूहिक अवकाश रैली निकालकर बूढ़ापारा में प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सतीश पसेरिया ने बताया कि प्रदेश में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांग हैं। इसे लेकर आज एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाएं बंद कर दी गई है। शासन अगर संघ की मांग पूरी नहीं करता है तो आगे हड़ताल जारी रहेगा। पांच सूत्रीय मांग में प्रमुख रुप से सातवां वेतन मांग,पदोन्नति वेतनमान, नए पदो पर सृजन, आयुष में काम करने वाले कर्मचारियों को पुनरीक्षित वेतनमान समेत अन्य मांगें शामिल हैं।