क्राइमछत्तीसगढ़

दूसरे मार्ग पर रैली निकालना पड़ा महंगा…सर्व आदिवासी समाज के कार्यकर्ता गिरफ्तार…

रायपुर। सर्व आदिवासी समाज को दूसरे मार्ग पर रैली निकालना महंगा पड़ गया। समाज को रैली निकालने मार्ग निर्धारित की गई थी लेकिन रैली दूसरे मार्ग से निकाली गई। जिस वजह से आवागमन बाधित हुआ। इस संबंध में टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।



सर्व आदिवासी समाज द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद वनों से बेदखली की संभावना के चलते शनिवार को निर्धारित मार्ग से रैली ना निकालकर पंचपेढ़ीनाका मुख्यमार्ग पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया व घंटों वाहन चालक जाम में फंसे रहे।
WP-GROUP

पुलिस ने इस मामले में सर्व आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं पर जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लघन करने पर सोहन कोटाई, विनोद नागवंशी, अमित बघेल, रूपेंद्र नागवंशी, दीनु नेताम एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

यह भी देखें : 

मृतक की आत्मा लेने हॉस्पिटल में तांत्रिक ने कराई पूजा…परिजनों की लगी भीड़…कहा…अंतिम संस्कार के लिए बॉडी ले गए थे…पर आत्मा अस्पताल में ही रह गई थी…किसी ने नहीं किया विरोध…

Back to top button
close