अन्यवायरल

होली पर विशेष : यहां रंगों से नहीं चिताओं की राख से खेलते हैं होली, जानिए कहां की है ये परंपरा

पूरे भारत में होली की धूम है, भारत के अलग अलग प्रान्तों में होली को अनूठे अंदाज में मनाया जाता है। ठीक वैसे ही काशी में होली मनाने का एक अलग ही महत्व है। भोलेनाथ की नगरी के नाम से विख्यात काशी में जलती हुई चिताओं के बीच होली खेलने की परम्परा है, जोकि प्राचीनकाल से चली आ रही है। काशी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर डमरूयों और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ पान और ठंडाई की जुगलबंदी और हुल्लड़बाजी के बीच लोग एक दूसरे को चिता की भस्म लगाकर होली खेलते हैं। मातम के बीच, काशी की ये होली एक अलग ही नजारा पेश करती हैं। इस खूबसूरत और अद्भुत होली को देखने के लिए सिफ स्थानीय ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।

Back to top button
close