देश -विदेश

किसानों के लिए मजाक बना पंजाब सरकार की कर्जमाफी, 65000 का कर्ज और माफ किए सिर्फ 5 रुपये

चंडीगढ़. कर्जमाफी के मुद्दे पर पंजाब में सत्ता में आई कांग्रेस पंजाब के किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ करने की बात कह रही थी, लेकिन पंजाब के संगरूर में एक किसान जसवीर सिंह के महज 5 रुपये का कर्ज माफ कर किसान के साथ पंजाब सरकार ने एक मजाक किया. कर्ज माफ़ी के ऐलान के बाद परिवार को काफी उम्मीद थी कि उनका कर्ज माफ़ हो जाएगा, पर गांव में लगी लिस्ट देख होश उड़ गए. खबर जिला संगरूर के गांव कोलसेड़ी की है, जहां पर पंजाब सरकार की ओर से 5 बीघा जमीन के मालिक किसान जसवीर सिंह के 5 रुपये का कर्ज माफ कर एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया गया है. ग्यारहवें नंबर पर किसान जसवीर सिंह का नाम है, जिसके नाम के आगे कर्ज माफी की जो रकम दी गई है, वह हैरान करने वाली है. 11 वें नंबर पर महज 5 रुपये लिखा नजर आता है. जसवीर के पिता बलबीर सिंह ने कहा कि हमारे घर में तीन लोग हैं, जिन्होंने बैंक से लगभग 65000 का कर्ज लिया है और हमारे पास कुल 4. 5 एकड़ जमीन है, जिसमें से सरकार ने महज 5 रुपये माफ कर हमारे साथ एक भद्दा मजाक किया है और हम बहुत परेशान हैं.

Back to top button
close