ये है दुनिया का सबसे छोटा बच्चा…वज़न सिर्फ 268 ग्राम…देखें PHOTOS

नई दिल्ली: नॉर्मल बच्चों का जन्म के दौरान वज़न 1।30 से 2।50 किलोग्राम के बीच होता है। ऐसे बच्चे 36 हफ्ते या 9 महीनों की पूरी प्रेग्नेंसी के बाद जन्म लेते हैं। लेकिन साल 2018 अगस्त में जापान में जन्मे बच्चे (लड़के) का वज़न सिर्फ 268 ग्राम है यानी ढाई सौ ग्राम के थोड़ा ज्यादा।
ये बच्चा अपनी मां के कोख में सिर्फ 20 हफ्ते ही रहा, यानी सिर्फ करीब 5 महीने में ही ऑपरेशन के जरिए डिलीवर किया गया। अगस्त से फरवरी तक ये बच्चा अस्पताल में ही डॉक्टरों की देखरेख में रहा। 20 फरवरी के दिन इस बच्चे को अपने घर भेजा गया। अब इस बच्चे का वज़न 3।2 किलोग्राम है।
इस बच्चे की मां का कहना है कि ‘मैं बहुत खुश हूं मेरा बच्चे ने बाहर आकर ग्रो किया, क्योंकि जब ये जन्मा था तो इस बात का अंदाज़ा लगाना मुश्किल था कि ये सर्वाइव कर पाएगा या नहीं।’
Unbelievable! Meet The Smallest Baby Boy Ever To Be Born Weighing Just 0.4kg (Photos) https://t.co/aWjFPma2Va pic.twitter.com/lK2u2puzQX
— Blazegist.com (@blazegist) 27 February 2019
वहीं, बच्चे की देखरेख कर रही डॉक्टर तकेशी (Dr। Takeshi Arimitsu) का कहना है कि मैं चाहती हूं लोग जानें कि इतने कम वज़न वाले बच्चे भी सही सलामत अपने घर हेल्दी होकर जा सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि इस बच्चे का प्रेग्नेंसी के दौरान ही अपनी मां के पेट में वज़न बढ़ना बंद हो गया था। इसकी जान बचाने के लिए ऑपरेशन से इसे बाहर लाया गया और बहुत देखभाल के साथ इसका वज़न 3।2 तक किया गया। अब ये बच्चा सुरक्षित अपने घर भेज दिया गया है।।
ये बच्चा जापान की केयो यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल (Keio University Hospital) में जन्मा। टाइनिएस्ट बेबीज़ रजिस्टरी वेबसाइट (Tiniest Babies Registry website) के मुताबिक ये अब तक का सबसे छोटा और कम वज़न वाला बेबी बॉय है।
इससे पहले ये रिकॉर्ड यूएस की यूनिवर्सिटी ऑफ लोवा (University of lowa) में जन्मे बेबी बॉय के नाम था, जिसका जन्म के वक्त वज़न सिर्फ 274 ग्राम था। वहीं, दुनिया की सबसे छोटी पैदा होने वाली लड़की का रिकॉर्ड जर्मनी में जन्मी एक बच्चे के नाम है, जिसका वज़न 252 ग्राम है।
यह भी देखें :