छत्तीसगढ़स्लाइडर

सिद्धार्थ चौक झोपड़ी आगजनी में एक और मौत…घटना में यह चौथी मौत…एक की हालत अभी भी नाजुक…

रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में सिद्धार्थ चौक स्थित स्वीपर कॉलोनी में एक झोपड़ी में कल हुई आगजनी की घटना में एक और मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसी सविता दीप की आज सुबह 6 बजे मौत हो गई।

घटना में यह चौथी मौत है। कल दो बेटियों के साथ पिता सुदीप दीप की मौत हो गई थी। तीनों का कल शाम अंतिम संस्कार किया गया था। आगजनी में झुलसी प्रिया दीप का उपचार अभी भी चल रहा है। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है।

ज्ञात हो कि राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में सिद्धार्थ चौक स्थित स्वीपर कॉलोनी में एक झोपड़ी में कल तड़के अचानक आग लग गई थी। आग से झोपड़ी सहित अंदर सो रहे 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए। इससे उन तीनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वीपर कालोनी में मातम छाया हुआ है। घटना कल तड़के करीब 4 बजे की है।



सिद्धार्थ चौक के स्वीपर कॉलोनी में कई लोग झोपड़ी बनाकर पिछले कई वर्षों से रह रहे हैं। इनमें एक दीप परिवार भी शामिल था। सुजीत दीप अपने परिवार के साथ यहां रहता था। शुक्रवार रात में दीप का परिवार झोपड़ी में ही सो रहा था। इस बीच तड़के करीब 4 बजे झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी झोपड़ी में फैल गई।

आग से दीप व उसके परिवार के 4 सदस्य भी आग से बुरी तरह झुलस गए। इधर झोपड़ी में आग लगने का पता आसपास के लोगों को भी तब चला जब आग पूरी तरह से झोपड़ी को खाक कर चुकी थी।
WP-GROUP

लोगों की सूचना पर पुलिस और फायरबिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक आग अपना काम कर चुकी थी। पुलिस ने इसके बाद झोपड़ी में बुरी तरह से झुलस चुके लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचा। आग से अंदर सो रहे 5 लोग बूरी तरह जल गए। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई।

आग से अंदर सो रहे सुजीत दीप (28), लक्षिता (6) तथा काव्या (3) की मृत्यु हो गई। अन्य दो प्रिया दीप तथा साविता बाई गंभीर रूप से घायल थे। उनका अबेडकर अस्पतला में उपचार चल रहा था। आज सुबह 6 बजे बुजुर्ग सविता दीप की मौत हो गई।

घटना में यह चौथी मौत है। कल शाम को दो बेटियों के साथ पिता सुदीप दीप का अंतिम संस्कार किया गया था। आगजनी में झुलसी प्रिया दीप का उपचार अभी भी चल रहा है। डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताई है

यह भी देखें : 

आसमान में आग का गोला बन गया प्लेन…पायलट समेत 12 की मौत…

Back to top button
close