छत्तीसगढ़

बेमौसम बारिश से सब्जी उत्पादक निराश, 55 फीसदी फसल नुकसान

जगदलपुर। विगत हफ्ते भर मौसम में हुए बदलाव से हुई बारिश की वजह से बस्तर में मिर्च एवं टमाटर की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। बारिश व तेज हवा के कारण रबी सीजन में लगाई गई इन सब्जियों के उत्पादन को धक्का पहुंचा है।


बस्तर में इस साल बस्तर जिले में 6500 हेक्टेयर में सब्जी की खेती की गई है, जिसमें मिर्च का रकबा करीब 2100 हेक्टेयर है, इसमें से 25 फीसदी फसल नुकसान हो गया। वहीं टमाटर की खेती 700 हेक्टेयर में की गई है। इसमें से 30 फीसदी फसल खराब हो गई। बस्तर विखं में भी लगी मिर्च की फसल को 25 फीसदी तक नुकसान हुआ है। जगदलपुर में 30 फीसदी नुकसान का आंकलन किया गया है। किसानों ने बताया कि 30 एकड़ में लगी मिर्च और खीरा की फसल को काफी नुकसान हुआ है। ओला पडऩे से मिर्च टूटने के साथ झड़ भी गई है, जबकि खीरा की बेल टूट गई है। इस नुकसान की भरपाई होना संभव नहीं है। नुकसान बड़े पैमाने पर न हो, इसके लिए इन पौधों को बचाने की कोशिश की जा रही है। किसानों को अब इस स्थिति से शासन से ही एक सहारा मदद का रह गया है और कृषि विभाग के आश्वासन से उनमें थोड़ी आस बंधी है।

यहाँ भी देखे – मुख्यमंत्री ने किया जल संकट से निपटने बूंद-बूंद पानी बचाने का आव्हान

Back to top button
close