Breaking Newsदेश -विदेशवायरलसियासतस्लाइडर

BJP के उम्मीदवारों की फर्जी सूची सोशल मीडिया पर वायरल… मचा हड़कंप

लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव से जुड़ी फर्जी सूचनाएं खूब वायरल हो रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशियों संबंधी एक सूची वायरल हो रही है। इस सूची के वायरल होते ही पार्टी में हड़कंप मच गया। इस सूची में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11, ब्रज के 10 व अवध के 3 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।





WP-GROUP

इस संबंध में ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह सूची पूर्णत: फर्जी है। हमारी पार्टी में एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, उस प्रक्रिया के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाती है। रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि जिस किसी ने भी यह लिस्ट वायरल की है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर तक दर्ज कराई जाएगी।

यह भी देखें : 

सीधी भर्ती व आरक्षण के लिए समिति गठित…प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग सचिव नियुक्त…

Back to top button
close