छत्तीसगढ़सियासत

एमडी शिव अनंत तायल ने ली रायपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की बैठक…शास्त्री बाजार का होगा कायाकल्प…प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने दिए निर्देश…

रायपुर। एमडी शिव अनंत तायल ने रायपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रस्तावित व वर्तमान में संचालित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा है कि योजनाओं को पूरा करने में लक्ष्य अवधि का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने शास्त्री बाजार के कायाकल्प के लिए नागरिक सुविधाओं व व्यवस्थित यातायात के अनुरूप प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हंै।

विभिन्न चौक-चौराहों के व्यवस्थित विकास के लिए तथा गौरव पथ से टाटीबंध मुख्य मार्ग को हरीतिमा युक्त व आकर्षक बनाने तकनीकी टीम से सुझाव भी उन्होंने मांगा है।
उन्होंने सभी से कहा है कि तालाबों के सफाई के दौरान सड़कों व अन्य क्षेत्र में गंदगी न फैले, इसका विशेष ध्यान रखें।





WP-GROUP

स्मार्ट रोड के संदर्भ में उन्होंने कहा है कि जल निकास की भूमिगत व्यवस्था के साथ पानी के शोधन की व्यवस्था कर तालाबों के जल स्तर को बढ़ाने में इसका उपयोग करें। उन्होंने इएसी मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण की दिशा में अब तक हुई प्रगति की भी जानकारी ली।

बैठक में चीफ फाइनेंस ऑफिसर अरविंद मिश्रा, डीजीएम फाइनेंस अमित शर्मा, मैनेजर सिविल संजय शर्मा, इंजीनियर अंशुल शर्मा, अर्जिता दीवान, के. के. शर्मा, अनुराग पाटकर, टाटा कन्सल्टेंसी के अभिजीत मुखर्जी, एल. एन. टी. के रोहित थॉमस उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

Back to top button
close