Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: राजधानी के एक झोपड़ी में लगी आग…3 लोगों की मौत…सुबह 4 बजे की घटना…

रायपुर। राजधानी में आज तड़के एक झोपड़ी में आग लग गई। आग से झोपड़ी खाक हो गई और वहां सो रहे एक युवक सहित दो बच्चियों की मौत हो गई। घटना सिद्धार्थ चौक के जवाहरलाल नेहरू नगर की है।

बताया गया कि सिद्धार्थ चौक के जवाहर लाल नेहरू नगर के स्वीपर कॉलोनी में आज सुबह लगभग 4 बजे एक झोपड़ी में आग लग गई। आग कुछ देर में विकराल रूप ले लिया और पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो गई।

झोपड़ी के अंदर सो रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। आग से अंदर सो रहे 5 लोग बूरी तरह जल गए। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। आग से अंदर सो रहे सुजीत दीप (28), लक्षिता (6) तथा काव्या (3) की मृत्यु हो गई अन्य दो प्रिया दीप तथा सावित्री बाई गंभीर रूप से घायल हैं।





WP-GROUP

घायलों का अबेडकर अस्पतला भेजा गया।मामले में कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।

मृतकों के निकटतम संबंधित सुजीत दीप के बड़े भाई सुमीत दीप को शासन द्वारा आर्थिक सहायता राशि 12 लाख रुपये दी गई है। विधायक कुलदीप जुनेजा तथा महापौर प्रमोद दुबे की उपस्थिति में यह राशि दी गई।

यह भी देखें : 

73 करोड़ का घर, 9 लाख की जैकेट…लंदन में लुक बदलकर ऐश की जिंदगी जी रहा है नीरव मोदी…

Back to top button
close