छत्तीसगढ़सियासत

माओवादी हमले में कांग्रेस नेताओं की पूरी पीढ़ी ने दिया बलिदान…भाजपा का शहादत विरोधी और माओवाद समर्थक चरित्र हुआ बेनकाब-शैलेष नितिन त्रिवेदी

रायपुर। रायपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कांग्रेस के शासनकाल में नक्सलवाद बढऩे के संगीन आरोपों पर कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए तीखी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि माओवादी हमले में कांग्रेस नेताओं की पूरी पीढ़ी के बलिदान से लाल हुयी है छत्तीसगढ़ की धरती।

अमित शाह को शर्म आनी चाहिये कांग्रेस के बारे में ऐसी बाते कहने से पहले। पंद्रह साल भाजपा की ही सरकार थी, तीन ब्लॉक में सीमित नक्सलवाद प्रदेश चौदह जिलों में आ पहुँचा, रिश्ता किसका है,यह आँकड़े और तथ्य स्पष्ट बताते है।

छत्तीसगढ़ में माओवादी घटनाओं में कमी आने पर अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुये त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में माओवादी घटनाओं में कमी आने पर अमितशाह को तकलीफ क्यों हो रही है? भाजपा के शासन काल में दक्षिण बस्तर के 3 सीमावर्ती ब्लाकों तक सीमित माओवाद ने 15 वर्षो तक मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह के गृहजिले कवर्धा सहित 14 जिलों को अपनी गिरफ्त में ले लिया था।





WP-GROUP

रिश्ता किसका है, यह आंकड़े भी बताते है, तथ्य भी बताते है। अमितशाह छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर झूठ न बोलें। छत्तीसगढ़ की जनता इस झूठ के लिये अमित शाह को कभी माफ नहीं करेगी। वहीं त्रिवेदी ने यह भी कहा है कि शहीद महेन्द्र कर्मा के बेटे आशीष कर्मा की नियुक्ति के मामलों में अमित शाह के इशारों पर ओपी चौधरी जैसे भाजपा नेताओं द्वारा कहर बरपाने की कोशिशों को पूरे छत्तीसगढ़ ने देखा है और समझा भी है।

माओवाद से लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद महेन्द्र कर्मा के बेटे आशीष कर्मा के मामले में भाजपा का शहादत विरोधी और माओवाद समर्थक चरित्र बेनकाब हो चुका है। शाह ने झूठ बोलकर छत्तीसगढ़ भाजपा का बचाव करने की असफल कोशिश की है। भाजपा की सरकार ने शहीदों की बार-बार अपमान किया है।

 

यह भी देखें : 

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में ABVP और NSUI छात्र नेताओं में मारपीट…दोनों संगठनों के छात्र नेताओं को आई चोटें…

Back to top button
close