देश -विदेशस्लाइडर

राजस्थान: बीकानेर के पास मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश…पायलट सुरक्षित…

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर के पास शोभासर गांव में मिग-21 विमान क्रैश हो गया है। हालांकि सकून देने वाली बात यह है कि इस स दुर्घटना में पायलट बाल-बाल बच गया। मामले की जांच कोर्ट द्वारा की जाएगी। इस विमान ने नल एयरबेस से उड़ान भरी थी लेकिन लैंडिग से पहले ही हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल खबर के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।





WP-GROUP

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में भी वायुसेना का मिग 21 बाइसन क्रैश हो गया था, क्रैश होने से पहले मिग ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया था। इस विमान को विंग कमांडर अभिनंदन उड़ा रहे थे जो बाद में पाक अधिकृत कश्मीर पहुंच गए थे, हालांकि बढ़ते राजनीतिक दवाब के कारण पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल रिहाई करनी पड़ी थी।

यह भी देखें : 

बीच हवा में खराब हुए दो विमानों के इंजन…बाल-बाल बचे 245 यात्री… आनन-फानन में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग…

Back to top button
close