छत्तीसगढ़

पुलिस को विस्फोट से उड़ाने नक्सलियों ने लगाया था पर्चे पर बम…ग्रामीण आ गया चपेट में…मौत…

जगदलपुर। सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में आज सुबह नक्सलियों द्वारा पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए पर्चे में लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आकर एक ग्रामीण सोढ़ी देवा की मौत हो गई। ग्रामीण ने जैसे ही पर्चे को उठाया जोर का धमाका हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि उसकी रास्ते में ही सांसे थम गई। इस हादसे के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।





WP-GROUP

सुकमा एएसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि कैंप से 1 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने भेज्जी बाजार मार्ग में बैनर पोस्टर के साथ ही पर्चे भी फेंके हुए थे। गांव का युवक सोढ़ी देवा जब बाजार के लिए जा रहा था, तो रास्ते में पड़े पर्चे को जैसे ही उसने उठाया, वहां लगा आईडी ब्लास्ट हो गया। विस्फोट की आवाज सुनकर अधिकारी-कर्मचारी के साथ ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे।

जहां सोढ़ी देवा घायल पड़ा हुआ था, फौरन उसे उपचार के लिए ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिले में नक्सलियों द्वारा लगातार यह चौथी या पांचवीं घटना है, जिसमें जवानों को नुकसान पहुंचाने पर्चो में बम लगा दिया जाता है, इसे जैसे ही जवान उठाते हैं वह ब्लास्ट हो जाता है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी गई है।

यह भी देखें : 

इस एक्ट्रेस के न्यूड सीन के बाद थियेटर हो जाता था खाली…अंडरवल्र्ड ने धमकाया तो छोड़ दी इंडस्ट्री…

Back to top button
close