BCCI ने जारी किया 2019-20 के लिए नया अनुबंध…पंत-बुमराह को मिला इनाम…धोनी ग्रेड ए में बरकरार…शिखर और भुवनेश्वर बाहर…

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार देर रात को 2019-20 के लिए खिलाडिय़ों के नए अनुबंध का ऐलान कर दिया है। नए अनुबंध के मुताबिक, ए प्लस श्रेणी में सिर्फ तीन खिलाडिय़ों को ही रखा गया है, जिसमें कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। जबकि शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को ए प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि शिखर धवन का प्रदर्शन बीते एक साल में निराशाजनक रहा है, इसके अलावा भुवनेश्वर भी लगातार आउट ऑफ फॉर्म ही रहे हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। इसके अलावा युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को अच्छे प्रदर्शन का तोहफा मिला है और उन्हें ए श्रेणी में शामिल किया गया है।
ऋषभ पंत ने बीते कुछ समय में टेस्ट, टी-20 और वनडे में लगातार बढिय़ा प्रदर्शन किया है, महेंद्र सिंह धोनी के बाद एक अच्छे टेस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज की जारी तलाश ऋषभ पंत के साथ ही खत्म हुई।
बीसीसीआई के नए अनुबंध की लिस्ट.
A+ ग्रेड– विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह।
A ग्रेड– महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
B ग्रेड-हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।
C ग्रेड– केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाति रायडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद, ऋद्धिमान साहा।
किसको क्या मिलता है
A+ ग्रेड– 7 करोड़ रुपये सालाना।
A ग्रेड– 5 करोड़ रुपये सालाना।
B ग्रेड– 3 करोड़ रुपये सालाना।
C ग्रेड-1 करोड़ रुपये सालाना
पुरुष टीम के अलावा बीसीसीआई ने महिला टीम के लिए भी नए अनुबंध का ऐलान किया है। महिला क्रिकेट टीम में मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंदाना और पूनम यादव को ग्रेड ए श्रेणी में जगह दी गई है।
जबकि, ग्रेड बी में एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, दीप्ती शर्मा, जेमिमाह शामिल हैं। इनके अलावा राधा यादव, हेमलता, अनुजा पाटिल, वी. कृष्णामूर्ति, मानसी जोशी, पूनम राउत, मोना, अरुंधति रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़, तान्या भाटिया, पूजा को ग्रेड सी में जगह मिली है।
आपको बता दें कि महिला क्रिकेट में ग्रेड ए वाले खिलाडिय़ों को 50 लाख, ग्रेड बी को 30 लाख और ग्रेड सी को 10 लाख रुपये सालाना मिलते हैं।
यह भी देखें :