छत्तीसगढ़स्लाइडर

अंबेडकर अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे संभागायुक्त…खामियां देख जीआर चुरेन्द्र ने दिया निर्देश…साफ-सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी…भर्ती मरीजों तथा उसके परिजनों से की चर्चा

रायपुर। अंबेड़कर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर हमेशा सवाल उठते हैं। आज संभागायुक्त जी.आर. चुरेन्द्र ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां पाई गई हैं और संबंधित अफसरों को सुधार करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैंं।

वहीं अस्पताल परिसर में वाहनों को व्यवस्थित करने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को भी कहा गया हैं। अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने ओपीडी, दवा वितरण केन्द्र, शल्य चिकित्सा कक्ष और आपात चिकित्सा कक्ष का निरीक्षण किया।

उन्होंने राज्य के अन्य जिलों से आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए पूछताछ काउंटर में अनिवार्य रूप से कर्मचारियों को उपस्थित रहने कहा। शल्य चिकित्सा कक्ष में भर्ती मरीजों तथा उसके परिजनों से चर्चा कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं तथा चिकित्सा के लिए चिकित्सकों द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।





WP-GROUP

निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रभारी अधीक्षक डॉ. एस.बी.एस. नेताम तथा डॉ. अल्ताफ युसुफ मीर द्वारा मेकाहारा में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। संभागायुक्त ने अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

यह भी देखें : 

यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराएगी तिरंगा…रायगढ़ की याशी जैन ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात…डॉ.चरणदास महंत ने कहा छत्तीसगढ़ की बेटी देश- प्रदेश का नाम रोशन करें…यह गर्व का विषय है

Back to top button
close