छत्तीसगढ़

महापौर देवेन्द्र यादव सुबह-सुबह पहुंचे अस्पताल…डायरिया पीडि़तों से की मुलाकात…उचित उपचार के दिए निर्देश…

भिलाई। इस्पात नगर में डेंगू, स्वाइन फ्लू के बाद अब डायरिया ने पैर पसार लिया है। प्रदूषित पानी की वजह से नगर पालिक निगम भिलाई के दो दर्जन से अधिल लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं। जिनका विभिन्न चिकित्सालयों में इलाज चल रहा है। इसकी जानकारी लगते ही महापौर देवेन्द्र यादव शुक्रवार को सुबह-सुबह शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचे।

उन्होंने ने डायरिया पीडि़तों का हाल चाल जाना। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं के दिए निर्देश। महापौर के निर्देश पर पेयजल संकट के लिए नगर निगम रायपुर से तत्काल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करवाई। इंटरवेल के तीनों जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र ही बदला जाएगा। महापौर ने कहा कि जल्दी जल की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।





WP-GROUP

डेंगू, स्वाइन फ्लू के बाद अब भिलाई में डायरिया का कहर शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि प्रदूषित पानी की वजह से नगर पालिक निगम भिलाई के 24 से अधिक डायरिया की चपेट में आ गए हैं। जिनका विभिन्न चिकित्सालयों में इलाज चल रहा है। सभी पीडि़त खुर्सीपार क्षेत्र के रहवासी हैं। पीडि़त केनाल रोड के किनारे गौतम नगर, क्रांति मार्केट, जोन-3 खुर्सीपार क्षेत्र के रहने वाले हैं।

यहां रहवासियों का कहना है कि तीन दिनों से नलों से पानी नहीं आ रहा है। केनाल रोड किनारे में पावर पंप से पानी की सप्लाई किया जा रहा है। खुदाई से कई स्थानों पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। लीकेज की वजह से पानी प्रदूषित होने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी देखें : 

ये हैं वो तीन लोग जो बातचीत के जरिए सुलझाएंगे राम मंदिर विवाद…

Back to top button
close