छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ीखबर: रेत घाट में मिली मुंशी की सिर कुचली लाश… जांच में जुटी पुलिस…

बिलासपुर: जिले के कोनी थाना क्षेत्र स्थित रेत घाट में एक युवक की सिर कुचली लाश मिली है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

मृतक के कपड़ों से मिले दस्तावेजों उसकी पहचान बिहार निवासी सत्येन्द्र सिंह के रुप में की गई है। युवक बिलासपुर स्थित कोनी रेत घाट में मुंशी का काम करता था। जिसके बीती रात किसी ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी है।

घटना की सुचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी सहित अन्य पुलिस के अधिकारी पहुंचकर जांच में जुटे हुये है। मामले में कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। आशंका जतायी जा रही है कि सारा मामला रेत के अवैध खनन से जुड़ा हो सकता है।

Back to top button
close