क्राइमछत्तीसगढ़

मजदूर की मौत… कंपनी सुपरवाईजर के खिलाफ दर्ज हुआ गैर इरादतन हत्या का मामला…

जगदलपुर। नगरनार स्थित ग्राम चोकावाड़ा में पांच माह पूर्व निर्माणाधीन आठ मंजिला इमारत से नीचे गिरने पर मजदूर की मौत हो गई थी। नगरनार पुलिस ने लंबी जांच के बाद गैर इरादतन हत्या के मामले में श्रीजी कृपा कंपनी के सुपरवाइजर संजीत शर्मा के विरूद्ध केस दर्ज किया है।

विवेचक सब इंस्पेक्टर साधुराम नेताम के मुताबिक श्रीजी कृपा कंपनी ग्राम चोकावाड़ा में 1008 चटर नवनिर्मित भवन में 18 अक्टूबर 2018 को धनसिंग सुपरवाईजर संजीत शर्मा की देखरेख में निर्माणधीन भवन में काम करवाया जा रहा था। धनसिंग इस निर्माणाधीन भवन के आठवें मंजिल से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।





WP-GROUP

इस दुर्घटना में उक्त कंपनी का सुपरवाईजर के द्वारा कराए गए कार्य में लापरवाही उजागर हुई है। पुलिस ने निर्माणधीन भवन के इंजीनियर और चश्मदीद मजदूर के बयान और जांच के आधार पर सुपरवाइजर को दोषी पाते हुए उसके विरूद्ध 304 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

यह भी देखें : 

ABVP प्रदेश सह मंत्री की गिरफ्तारी का विरोध…अपने ही गलत निर्णयों से दहशत में सरकार…

Back to top button
close