झीरम नरसंहार की जांच सीबीआई से कराने भूपेश ने लिखी मुख्यमंत्री को चिट्ठी

रायपुर। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने झीरम घाटी मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को लेकर सीएम रमन सिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि विधानसभा में सरकार द्वारा घोषणा की गई थी। इस मामले में अधिसूचना जारी होने के बाद भी आज तक केस को सीबीआई जांच से दूर रखा गया है। भूपेश बघेल ने कहा कि इससे भ्रांतियां फैल रही है, इसलिए आपको चिट्ठी लिख रहा हूँ।
चिट्ठी में कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा है क घटना के बाद आपराधिक जांच का जिम्मा एनआईए को सौपा गया था। सुरक्षा में बरती गई कमी आदि की जांच न्यायाधीश प्रशांत मिश्रा की अध्यक्षता में न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था, लेकिन आपराधिक षडय़ंत्र की जांच न्यायिक जांच आयोग के टर्म ऑफ रेफरेंस में नहीं है अत: वह आपराधिक षडय़ंत्र की जांच नहीं कर सकता।
पिछले दो सालों में कई नक्सली ने समर्पण किया और पुलिस यह दावा कर रही है कि ये झीरम घटना में शामिल थे परंतु उनसे कोई पूछताछ, जांच एनआईए द्वारा नहीं की गई, जबकि छत्तीसगढ़ पुलिस ने उनके बयान रिकार्ड किये है। न्यायिक जांच आयोग द्वारा पारित एक आदेश में आत्मसमर्पित नक्सलियों के पूछताछ, इंटेरोगेशन कथन आदि को आयोग के जांच बिन्दुओं के संदर्भ में प्रासंगिक नहीं होना करार किया है। ऐसी स्थिति में आपराधिक जांच कर सकने में सक्षम एजेंसी जो कि सीआरपीसी के तहत जांच करती है वही इस संबंध में पूछताछ, जांच आदि कर सकती है। झीरम घटना के संबंध में कुछ सूचना कांग्रेस पार्टी को भी प्राप्त हुई है जिस पर आगे जांच की आवश्यकता है, संभव है उससे षडय़ंत्र की सच्चाई सामने आ सकेगी।