छत्तीसगढ़व्यापारसियासत

VIDEO: एनएसयूआई ने चमकाए राहगीरों के जूते …बढ़ती बेरोजगारी के लेकर किया प्रदर्शन…केन्द्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

रायपुर। बढ़ती बेरोजगारी व केन्द्र सरकार द्वारा किये गए वादों को पूरा नहीं किए जाने को आज छात्र संगठन ने मोर्चा खोल दिया हैं। मोदी के वादा खिलाफी को लेकर एनएसयूआई राहगीरों के जूतों को पोलिस कर अपना विरोध जता रहे हैं। मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि अब आएंगे सच्चे दिन।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में सुभाष स्टेडियम के पास यह प्रदर्शन किया जा रहा। आकाश शर्मा ने कहा पिछले 5 सालो में लगातार बढ़ती बेरोगारी से युवा परेशान है । मोदी सरकार ने हर वर्ष 2 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार देने का वादा किया था पर उस में वे असफल रहे।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

24 साल के कैरियर में 52 बार हुआ इस IAS का तबादला…ट्विटर पर लिखा- पैरों तले रौंदोगे शौक से, कई बार सहा है, एक बार और सही….

Back to top button
close