ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरलस्लाइडर

तो क्या बन गई कार्त‍िक आर्यन-सारा अली खान की जोड़ी!…वायरल हुआ किसिंग VIDEO

कार्त‍िक आर्यन-सारा अली खान दोनों के अफेयर की चर्चा इन द‍िनों बॉलीवुड के गल‍ियारों में जोरों पर है। दरअसल, इसकी चर्चा तब शुरू हुई जब खुद सारा अली खान ने कॉफी व‍िद करण में आर्यन के साथ डेट पर जाने की ख्वाह‍िश का इजहार किया। इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर शुरू हुई चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इन्हीं सब के बीच दोनों का एक ल‍िपलॉक सीन सामने आया है जो वायरल हो रहा है।



प‍िंकव‍िला की र‍िपोर्ट के मुताबिक “लव आजकल” के दूसरे पार्ट के लिए इम्‍त‍ियाज अली ने सारा अली खान और कार्त‍िक आर्यन को कास्ट किया है। फिल्म की शूट‍िंग शुरू हो गई है। फिल्म के एक सीन का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है। डिस्को में सारा-कार्त‍िक का रोमांट‍िक सीन शूट किया गया है। कार्त‍िक आर्यन फैन पेज से शेयर ल‍िपलॉक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है।
WP-GROUP

सारा और कार्त‍िक आर्यन की जोड़ी को वैसे करीना कपूर ने अप्रूव कर द‍िया है। करण जौहर के शो पर जब करीना से दोनों की जोड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- he is massy, she is classy! वैसे सैफ अली खान के मुताब‍िक सारा को ऐसे लड़के को डेट करना चाह‍िए जो पैसे वाला हो।

इस बयान को मजाकिया अंदाज में सैफ ने तब कहा था, जब सारा ने कार्त‍िक को डेट करने की बात कही थी। सारा और कार्त‍िक की जोड़ी फिलहाल फिल्मी पर्दे पर बन गई है, अब देखना ये होगा कि चर्चाओं से अलग दोनों के रिश्तों की असलियत क्या है।

यह भी देखें : 

बिग बॉस इस कंटेस्टेंट का अकाउंट हुआ हैक…

Back to top button
close