छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर : कर्ज से परेशान दम्पति ने लगाई फांसी, बेटा बचा

रायपुर। कर्ज से परेशान दम्पति बेटे के साथ फांसी लगाकर फंदे पर झूल गया। फंदा ढीला होने के चलते बेटा बच गया। घटना की सूचना पाकर उरला थाना पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।



मिली जानकारी के अनुसार बीरगांव स्थित एक मकान में मंगलवार की देर रात्रि कर्ज से परेशान होकर मोहन साहू 45 वर्ष व पत्नी राधाबाई साहू 35 वर्ष बेटा 18 वर्ष के साथ फांसी लगाकर झूल गया। बेटे की फांसी का फंदा ढीला पड़ जाने से पैर जमीन आ गया जिसके चलते वह बच गया।
WP-GROUP

बताया जा रहा है कि मोहन साहू ने लोन लेकर मुरकू बनाने का मशीन खरीदा था व घर चलाने व लोन भरने के लिये पड़ोसियों से कर्ज लिया था। मुरकू बनाकर व दुकानों में बेचने का काम करता था लेकिन कर्ज अधिक हो जाने के कारण वह चुका पाने में असमर्थ हो जाने पर आत्महत्या जैसे कदम उठा लिया व फांसी पर झूल गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

यह भी देखें : 

रेप के बाद महिला को जिंदा जलाना चाहता था…लेकिन हुआ कुछ ऐसा…

Back to top button
close