छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : पुल से नीचे गिर गया अनियंत्रित बाइक सवार… मौत

दंतेवाड़ा। जिले के किरंदुल की चटाई पारा आरपीएफ बैरक के समीप पुलिया के नीचे बाईक सहित युवक संजू सोना पिता नवीन पात्रों के गिर जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक संजू सोना 32 वर्ष निवासी मेन मार्केट वार्ड क्रमांक 8 अपनी बाइक क्रमांक सीजी 18 के 8729 से कैंप की ओर आ रहा था, इस दौरान बाइक अनियंत्र होकर गड्ढे में पुल के नीचे जा गिर गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मामले मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी गई है।

Back to top button
close