Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: बहुचर्चित ओपी गुप्ता प्रकरण में फरार जिला पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार…न्यायालय में किया गया पेश…

रायपुर। बहुचर्चित ओपी गुप्ता प्रकरण में फरार बस्तर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को गिरफ्तर कर लिया गया है। मोहला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे अभिरक्षा में भेजा गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ओएसडी रहे ओपी गुप्ता द्वारा कथित दुष्कर्म की शिकार पीडि़ता समेत परिजनों के अपहरण के मामले में बस्तर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी भी शामिल थी।



भाजपा नेत्री मंडावी पर पीडि़ता और उसके परिवार के सदस्यों को जबरिया अपहरण कर ओडिशा में गोपनीय जगह रखने का आरोप है। पीडि़ता की शिकायत के बाद मोहला पुलिस ने ओपी गुप्ता के भाई और चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस पूरे मामले में मंडावी पर अपहरण का मामला दर्ज किया था।

राजनांदगांव पुलिस कप्तान जितेन्द्र शुक्ल ने बताया कि फरार महिला को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे अभिरक्षा में भेजा गया।

Back to top button
close