छत्तीसगढ़

भूपेश का ट्वीट, कछुआ गति से हो रहा है विकास

रायपुर। विकास की बात करने वाले डॉ. रमन सिंह दस सालों में 125 किलोमीटर की सड़क भी नहीं बनवा पाए है। कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास कछुवा चाल से चल रहा है। राज्य के दो प्रमुख शहर रायपुर और बिलासपुर के बीच बनने वाली सड़क एक दशक से निर्माणाधीन है और न जाने कितना समय लगेगा। एक अखबार में छपे समाचार के बाद भूपेश ने ट्वीट कर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। ट्वीट में भूपेश ने कहा कि 14 साल से राज्य में विकास की गति धीमी है।


2018 में चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है। दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद सरकार की तरक्की वाली छवि पर भूपेश बघेल का यह पहला वार है। इससे पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष सरकार को निशाने में रख चुके हैं। ताजा ट्वीट इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में भूपेश लगातार भाजपा को कटघरे में खड़ा करते रहेंगे।

Back to top button
close