एक बेटे को जिंदगी देने दूसरे को कौड़िओ के मोल बेच दिया मां ने, जानें उस बेबसी को?

झारखंड के धनबाद जिले में एक मां ने अपने बीमार बेटे का इलाज कराने के लिए अपने ढाई महीने के बेटे को बेचने का मजबूर हो गई। मामला वासेपुर का है, जहां की रहने वाली मारूफ गंज की रहने वाली हिना परवीन को अपने 6 साल के बेटे के इलाज के लिए 15 हजार रुपये की जरुरत थी। हिना परवीन और उसका पति इस रकम की व्यवस्था नहीं कर पा रहे थे, जिसके बाद जावेद नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें अपने ढाई महीने के बेटे को बेचने का ऑफर दिया। पहले तो हिना परवीन ने इस ऑफर को ठुकरा दिया, लेकिन अंत में हिना ने जावेद की बात मान ली और बिहार के गया जिले के एक नि:संतान दंपति को 20 हजार रुपया में अपने बेटे को बेच दिया। गोद लेने वाले दम्पति ने स्टाम्प पेपर में सिग्नेचर करवाकर बच्चे को लिया और उसे लेकर गया जिले वापस चले गए, परंतु अब हिना की ममता फिर जाग उठी है और अब वे अपने बेटे को पाने की फरियाद लगा रही है। हिना परवीन ने बताया कि उसे एक जगह से लोन मिला है, जिसके एवज में वह पैसे चुकाकर अपने बेटे को वापस पाना चाहती है, उसे 20 हजार रुपये की जगह 25 हजार रुपये भी देने पड़े, तो वह देने के लिए तैयार है हिना ने बताया कि वे किसी भी हाल में अपने बेटे को अब वापस पाना चाहती है। इसकी गुहार लगाते हुए महिला धनबाद कोर्ट पहुंची और वकील से राय मशवरा भी ले लिया है। भारत में मुस्लिम परिवार को बच्चा गोद लेने की इजाजत कानून नहीं देता और न ही मुस्लिम पर्सनल बोर्ड इसकी इजाजत देता है।