अंतागढ़ कांड की साजिश के लिए रकम जुटाने वालो का मिला सुराग…SIT के हाथ लगे महत्वपूर्ण दस्तावेज…अब नान घोटाले के आरोपियों से करेगी पूछताछ…

रायपुर। अंतागढ़ कांड की साजिश के लिए रकम जुटाने वाले आरोपियों की महत्वपूर्ण सुराग एसआईटी को हाथ लगी है। एसआईटी को इससे संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। मामले से जुड़े तार को खंगालने के बाद अब अंतागढ़ टेपकांड मामले में एसआईटी की टीम नाम घोटाले के आरोपियों से पूछताछ करेगी। एसआईटी शीघ्र की आरोपियों को बुलाने की तैयारी कर रही है। मामले में जांच के दौरान लेनदेन से संबंधित दस्तावेज मिले थे।
एसआईटी की टीम अंतागढ़ कांड की साजिश के लिए एकत्रित की गई रकम की जांच कर रही है। इसकी पतासाजी करने के लिए पिछले दिनों टीम अंतागढ़, कांकेर, बांदे और पखांजुर भेजा गया था। इस दौरान उन्हें महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे थे। इसकी पुष्टि करने के लिए ही अदालत में धारा 164 का बयान होने के बाद भी आमीन मेमन को एसआईटी के दफ्तर बुलाया गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतागढ़ की साजिश के लिए रकम जुटाने वाले आरोपियों का नाम भी लगभग तय कर लिया गया है। इस आईटी द्वारा तीन लोगों को बुलाया जाने के संकेत मिले हैं। उन्हें नाम घोटाले में आरोपी बनाया गया है। इस समय वह अग्रिम जमानत पर हैं। नाम घोटाले के लिए जांच के दौरान इसकी जानकारी मिली की कागज के एक पन्ने में उनके नाम लिखे हुए मिले। इसमें किससे कितनी राशि लेनी है और कितने महीनों का हिसाब लगाया है। इसका उल्लेख किया गया है।
इस जानकारी की पतासाजी करने उन्हें बुलाया जाएगा। बता दें कि अंतागढ़ की साजिश के लिए 7 करोड़ का लेनदेन किया गया था। इसका खुलासा फिरोज सिद्दीकी द्वारा किया गया था। यह रकम एक शराब कारोबारी बिल्डर और दो अफसरों के साथ ही नाम घोटाले से एकत्रित करने की जानकारी सामने आए जिसमें से चार करोड़ रुपए दान घोटाले की बताई जा रही है।
एसआईटी ने अंतागढ़ कांड का खुलासा करने वाले ऑडियो टेप में बातचीत करने वाले सभी लोगों को चिन्हांकित कर लिया है। साथ ही उनकी भूमिका भी सामने आ चुकी है। हैदराबाद स्थित लैब में जांच के बाद इसकी स्क्रीप्ट भी भेजी है इसमें बातचीत करने वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा संबोधित किए जाने वाले के शब्दों को कागज में लिपिबद्ध भी किया गया है।
यह भी देखें :