क्राइमदेश -विदेश

बसपा नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या

लखनऊ। अंबेडकरनगर में सोमवार सुबह बसपा के बड़े नेता जुगराम मेहंदी और उनके चालक सुनीत यादव को सरेआम अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से दो राहगीर भी घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। एसपी ने टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। जुगराम मेहंदी बसपा के पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के बेहद करीबी थे।


हंसवार थाना क्षेत्र के नसीराबाद निवासी बसपा नेता जुगराम यादव सोमवार सुबह अपनी जीप में सवार होकर गांव से टांडा शहर जा रहे थे। गाड़ी उनका चालक सुनीत यादव चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 9.30 बजे के करीब गाड़ी जब रामपुर स्थलवा के पास पहुंची तभी दो बाइकों पर सवार 6 अज्ञात लोगों ने दोनों तरफ से उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू दी।


करीब छह राउंड फायरिंग में जुगराम और चालक सुनीत को सीने समेत शरीर में कई जगह गोलियां लगीं। इस दौरान उधर से गुजर रहे दो राहगीरों को भी गोलियां लगी हैं। सरेआम हुई इस घटना से भगदड़ मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बसपा नेता और उनके चालक को मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखे :  900 युवाओं को IAS अधिकारी बनाने वाले प्रोफेसर ने की आत्महत्या

Back to top button
close