वायुसेना ने मार गिराया पाक का ड्रोन… तीन संदिग्ध गिरफ्तार…

जैसलमेर। भारत-पाक सीमा पर तनावपूर्ण शांति है। इसी तनाव के बीच पाकिस्तान ने सोमवार को फिर से भारतीय वायु क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की। पाक सेना का मानव रहित विमान (यूएवी) बीकानेर सीमा पर उड़ान भर रहा था, जिसे वायुसेना के सुखोई लड़ाकू विमान ने मिसाइल छोड़कर मार गिराया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूएवी का मलबा पाकिस्तान के फोर्ट अब्बास इलाके में गिरा, जो बहावलपुर के पास स्थित है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक अनूपगढ़ सेक्टर में सुबह 11.30 बजे एयर डिफेंस रडार पर एक संदिग्ध यूएवी की जानकारी मिली।
इसके बाद सूरतगढ़ एयरबेस से सुखोई लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी। भारतीय सीमा के अंदर से यूएवी पर मिसाइल दागी गई। उधर, राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में आज तीन संदिग्धों को पकड़ा गया।
सूत्रों के अनुसार मोहनगढ़ के पीटीएम चौराहे के पास सेना का मूवमेंट हो रहा था, उसको तीन लोग अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करने लगे। सेना के अधिकारियों ने जब उनको ऐसा करते देख मना किया तो वे तीनों ही वहां से भागने लगे। शक होने पर अधिकारियों ने उनको पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
संदिग्धों की पहचान मोहनगढ़ निवासी मि_ूराम तथा गंगानगर के रहने वाले राजपाल के रूप में की है। पुलिस तीनों से पूछताछ में जुटी है तथा बाद में इन्हें सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा जाएगा। सूत्रों के अनुसार इन संदिग्धों के मोबाइल से व्हाट्सएप ग्रुप में पाकिस्तानी लोगों के जुड़े होने की जानकारी मिली है। गौरतलब है कि जैसलमेर में गत चार दिन में सात संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं। भारत-पाक बीच चल रहे तनाव के कारण पूरे समीवर्ती क्षेत्र में पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं।
यह भी देखें :