अन्यस्लाइडर

3 सितंबर: वृषभ राशि वालों को करियर में सफलता… जानें बाकी राशियों का हाल…

मेष- सेहत का ध्यान रखें. नौकरी में बदलाव के योग हैं. धन का लाभ होगा.

वृषभ- सेहत में सुधार होगा. करियर में सफलता के योग हैं. धन का लाभ होगा.

मिथुन- परिवार का सहयोग मिलेगा, करियर में सुधार होगा, परिवार में व्यस्तता रहेगी.



कर्क- सेहत का ध्यान रखें. धन हानि से बचाव करें. किसी मित्र के सहयोग से लाभ होगा.

सिंह- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. निर्णयों में सावधानी रखें. धन की स्थिति ठीक बनी रहेगी.

कन्‍या- दौड़ भाग बनी रहेगी. कारोबार में सुधार होगा. धन खर्च परेशान करेंगे.

तुला- सेहत में सुधार होगा. मानसिक तनाव कम होगा. करियर में व्यस्त रहेंगे.

वृश्चिक- मानसिक तनाव हो सकता है. चोट लग सकती है. शाम तक कोई शुभ सूचना मिलेगी.

धनु- दौड़-भाग बढ़ी रहेगी, करियर में परिवर्तन के योग हैं. व्यर्थ की चिंता न करें.



मकर- छोटी यात्रा के योग हैं. धन लाभ की संभावना है, संपत्ति की समस्या हल होगी.

कुंभ- परिवार की परिस्थितियों में सुधार होगा. चिंताएं कम होंगी, धन लाभ के योग हैं.

मीन- सेहत का ध्यान रखें. परिवार में विवाद हो सकता है. धन लाभ के योग हैं.

Back to top button
close