देश -विदेश

मिशन 2019, शाह से मिले 2 CM, 1 डिप्टी CM

नई दिल्ली। बीजेपी 2019 के मिशन में जुट गई है। पिछले दो दिनों के भीतर दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है। अध्यक्ष अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने देश भर के राज्यों के पार्टी प्रभारियों के साथ बैठक की थी। अब आलाकमान अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिल रहा है। अभी तक अमित शाह दो सीएम और एक डिप्टी सीएम से मिल चुके हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. हरियाणा की कानून व्यवस्था बिगड़ी है जिसे लेकर विपक्ष सरकार को घेरा था। इसे देखते हुए यह मुलाकात अहम है। हरियाणा में कुल 10 संसदीय सीट हैं, जिसमें से 2014 के लोस चुनाव में इनमें से बीजेपी ने 7 पर जीत दर्ज की थी। इस कड़ी में झारखंड के सीएम रघुवर दास ने भी अमित शाह से मुलाकात की। रघुवर दास ने इस मुलाकात को गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में जीत की बधाई देने के लिए शिष्टाचार भेंट बताया है। झारखंड में कुल 14 संसदीय सीट है, जिसमें अभी 13 सीटों पर भाजपा का कब्जा है।

Back to top button
close