छत्तीसगढ़यूथ

CGPSC टॉपर बताएंगे एग्जाम में कैसे पाए सफलता.. नि:शुल्क सेमीनार 10 को

रायपुर । छत्ती्सगढ़ स्टूडेंट ग्रुप और गुजराती शिक्षण संघ के संयुक्त तत्वा्धान में नि:शुल्क सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमीनार की विशेषता ये है कि यहां हाल ही में सीजीपीएसी की परीक्षा में टॉपर रहे और अब डिप्टी कलेक्टर बन चुके प्रशांत कुशवाहा और सेकंड टॉपर गौतम चंद पाटिल युवाओं को गाइडेंस देंगे। इस वर्कशॉप में कोई भी स्टूडेंट हिस्सा ले सकता है।





WP-GROUP

10 मार्च को इस वर्कशॉप का आयोजन 11 बजे से रायपुर के पंडरी-देवेंद्र नगर स्थित गुजराती स्कूटल के हॉल में होगा। यह सेमीनार पूरी तरह से नि:शुल्क है। इस वर्कशॉप में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेनशन अनिवार्य है इसमें अपना नाम, प्रोफेशन और क्वोलीफिकेशन लिखकर 17064074 पर एसएमएस या वॉट्सअप कर सकते हैं।

यह भी देखें : 

नकली चांदी का सिल्ली थमा ले गया असली…ज्वेलरी संचालक को लगाया चुना

Back to top button
close