क्राइमछत्तीसगढ़

मित्तल हॉस्पिटल के पार्किंग में लूटपाट.. निगरानी बदमाश सलमान गिरफ्तार

रायपुर। मित्तल हॉस्पिटल स्थित पार्किंग में डरा धमकाकर लूटपाट करने वाले दो आरोपी एवं एक अपचारी सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। हॉस्पिटल के पार्किग में प्रार्थी को अकेला पाकर अपना शिकार बनाए थे। प्रार्थी डागेश्वर वैष्णव ईलाज हेतु अपने पिता को अस्पताल में भर्ती किया था। इस दौरान आरोपियों ने डरा धमकाकर लूट की घटना को अंजाम देकर भाग गए।





WP-GROUP

इनके कब्जे से लूट की नगदी 3100 रूपये, मोबाईल एवं 2 नग एटीएम कार्ड को पुलिस ने बरामद कर लिया हैं। आरोपी सलमान अली उर्फ गिड्डी है निगरानी बदमाश हैं जो पूर्व में भी 19 अलग-अलग मामलों में रह जेल जा चुका है। वर्तमान में न्यायालय द्वारा दो स्थायी वारंट जारी भी किया जा चुका हैं।
आरोपियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में धारा 392 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।

यह भी देखें : 

जम्मू-कश्मीर में सीमा सशस्त्र बल में पदस्थ छत्तीसगढ़ के जवान की मौत…बालोद जिले के ग्राम पैरी का निवासी है दिनेश

Back to top button
close