छत्तीसगढ़वायरल

पुलिया नहीं बनने का खामियाजा भुगत रहे हैं ग्रामीण, नाला पार करने जान जोखिम में डालने वाला जुगाड़….!

दंतेवाड़ा। जिले के गमावाड़ा पंचायत के मिडकोपारा में रहने वाले 41 परिवारों को इन दिनों नाले पर पुलिया नहीं बनने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। आवाजाही की व्यवस्था नहीं होने से ये ग्रामीण नाले के उस पार तक जाने के लिए जान को जोखिम में डालकर तार के सहारे रास्ता पार कर रहे हैं।


नाले को पार करने के लिए मिडिकोपारा के ग्रामीण बिजली के खराब हो चुके तारों का उपयोग करते हैं। 15 मीटर लंबा तार नाले के दोनों ओर पेड़ों पर बांधा गया है। मामले में जनपद पंचायत सीईओ का कहना है कि पता लगवाते हैं उस गांव में कितने परिवार रहते हैं। पंचायत 20 लाख रुपए तक खर्च कर सकती है। इतनी राशि में यदि पुलिया का निर्माण हो सकता है तो जल्द ही इसका निर्माण करवाया जाएगा।

यह भी देखे – खेती-किसानी कर रहे ग्रामीणों पर जंगली सुअरों का हमला, तीन घायल

Back to top button
close