
रायपुर। विपक्ष का सबसे बड़ा सहयोग मीडिया करती है। मीडिया ही हमारी बातों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाती है। उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल मंगलवार को प्रेस क्लब में आयोजित रूबरू कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोग गरीब होते जा रहे हैं। यहां की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। जिन लोगों ने राज्य के निर्माण के लिए लड़ाई लड़ी उनके सपने पूरे नहीं हुए। बघेल ने कहा कि खूब चंद बघेल,सुंदरलाल शर्मा, पवन दीवान, चंदूलाल चंद्राकर, मुखर्जी दादा इन सबके सपने अधूरे हैं। इन सब लोगों ने जिस छत्तीसगढ़ की कल्पना की थी वो आज नजर नहीं आता।
भूपेश बघेल ने कहा कि आज गरीबी के मामले में भी छत्तीसगढ़ पहले पायदान पर खड़ा है तो वहीं शिक्षा के क्षेत्र में इसका स्थान 18वां है वहीं अगर लोक स्वास्थ्य की बात करें तो प्रदेश 20 वें स्थान पर है। बघेल ने कहा खनिज संपदा से भरे राज्य में छत्तीसगढिय़ों की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है बघेल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भाजपा सरकार का काम बेहद खराब है सरकार बीते 14 सालों में हाई स्कूल में एक लेक्चरर भी नहीं बना पाए। 14 साल से आउटसोर्सिंग से काम चल रहा है।