क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

गुल गोटी से जुआ खेलते सात गिरफ्तार… नगदी 69000 रुपये एवं 7 बाईक जब्त…

महासमुंद : महासमुंद जिले के सरायपाली थाना पुलिस ने गुल गोटी से जुआ खेलने की सूचना पर सात जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 69 हजार रुपये नगदी एवं 6 मोटरसाइकिल तथा 7 नग मोबाईल फोन जब्त की है।

मिली जानकारी के अनुसार 04 अगस्त को सरायपाली थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर जुआ खेलते 07 जुआरियों को घेराबंदी कर ग्राम छिंदपाली पहाड़ी मैदान के पास मौहा पेड़ के नीचे से पकड़ा है।

पकड़े गए जुआरियों के नाम पुछने पर उन्होंने गिरजा पटेल पिता स्व. कुलेश्वर पटेल उम्र 41 वर्ष निवासी अचानकपाली थाना सारंगढ जिला रायगढ,सुनिल बलेचा पिता गोपीचंद बलेजा 38 वर्ष निवासी सरायपाली वार्ड नं. 11 शंकर कालोनी सरायपाली ,सुखविंदर सिंह पिता अमर सिंह 35 वर्ष निवासी वार्ड नं. 07 शास्त्रीनगर झिलमिला थाना सरायपाली ,विनोद अग्रवाल पिता स्व.वेदप्रकाश अग्रवाल 48 वर्ष निवासी वार्ड नं. 06 सरायपाली,अशोक चौधरी पिता स्व.गिरधारी लाल चौधरी 40 वर्ष निवासी चट्टीगिरोला सरायपाली ,शैलेंद्र यादव पिता चंद्रशेखर यादव 35 वर्ष निवासी सारंगढ वार्ड नं. 10 थाना सारंगढ जिला रायगढ ,मारूथराव शिंदे पिता मुकुंदराव शिंदे 54 वर्ष निवासी सरायपाली वार्ड नं. 10 थाना सरायपाली को गिरफ्तार किया है।

आरोपी मौहा झाड़ के नीचे फ र्श पत्थर रखकर गुल नामक जुआ खेलते मिले जिन्हे घेराबंदी कर पकडक़र कब्जे व फड से कुल 69000 रुपये नगदी व गुल गोटी तथा 6 मोटरसाइकिल एवं 7 नग मोबाईल जब्त की गई है। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्रवाही किया गया है।

Back to top button
close