छत्तीसगढ़सियासत

पुलिस अधीक्षकों को राज्य सरकार ने जारी किया पत्र…थानेवार मांगी हिंदू संगठनों की जानकारी

रायपुर। प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से राज्य सरकार ने जिलों में सक्रिय हिंदू संगठनों की थानेवार जानकारी मांगी हैं। ऐसी ही जानकारी 2015 में भाजपा की रमन सरकार ने भी मांगी थी। राज्य सरकार समय-समय पर पुलिस से इस तरह ही जानकारी एकत्रित करती रहती है ताकि राज्य में सक्रिय हिंदु संगठनों का डाटा उपलब्ध रहे।

पुलिस मुख्यालय से 15 फरवरी को सभी 27 जिला पुलिस अधीक्षकों को इसका पत्र भेजा गया। पुलिस अधीक्षकों को इसका पत्र भेजा गया। पुलिस अधीक्षकों से प्राथमिकता के आधार पर इसकी जानकारी भेजने को कहा गया हैं। यह जानकारी हर जिले से थानेवार देनी होगी। प्रदेश में 500 से अधिक थाने हैं। इनमें सौ शहरी और शेष ग्रामीण है। सभी जिलों में पुलिस थानेवार यह जानकारी जुटाने में लग गई हैं।



यह भी देखें : 

ICC ने नहीं मानी BCCI की बात…कहा… किसी देश से नाता तोड़ना हमारे दायरे में नहीं…

Back to top button
close