वायरल

16 साल के लडक़े का ऑनलाइन प्रोफाइल बनाकर महिला ने 13 साल तक खेला हैवानियत का गंदा खेल…50 लड़कियों का किया यौन शोषण… अश्लील तस्वीरों से करती रही ब्लैकमेल…और…

लंदन के एनफील्ड में ऑनलाइन प्रोफाइल में खुद को लडक़ा बताने वाली महिला ने करीब 50 लड़कियों का यौन शोषण किया। शुक्रवार को ब्रिटेन की अदालत ने एक महिला को 8 साल जेल की सजा सुनाई। ये मामला

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जेम्मा वॉट्स नाम की महिला ने 13 साल तक की लड़कियों का यौन शोषण किया। 16 साल के लडक़े का प्रोफाइल बनाकर जेम्मा पहले लड़कियों से ऑनलाइन संपर्क करती थी और फिर लडक़े की मां के रूप में उनसे मिलने जाती थी।



जेम्मा जब लड़कियों से मिलने जाती थी तो लड़कियों को लगता था कि वह जिस लडक़े के साथ रिलेशनशिप में है, उसकी मां मिलने आई है। ऑनलाइन चैट ऐप के जरिए जेम्मा लड़कियों की इन्टिमेट फोटोज हासिल कर चुकी होती थी, जिसके आधार पर वह उन्हें ब्लैकमेल किया करती थी।
WP-GROUP

जेम्मा इस हद तक धोखा दे रही थी कि वह कुछ लड़कियों के पैरेंट्स के साथ भी वक्त बिताने में कामयाब रही। प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट में बताया कि पीडि़तों ने सेक्शुअल एक्टिविटी के लिए सहमति नहीं दी थी और जेम्मा ने उनका शोषण किया था।

यह भी देखें : 

राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय युवा उत्सव का रंगारंग आगाज…राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ…साईंस कॉलेज मैदान में अभूतपूर्व उत्साह…

Back to top button
close