खेलकूदस्लाइडर

क्रिस गेल ने छक्कों से रचा इतिहास…अपना ही रिकार्ड तोड़ा…

कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल इन दिनों अपने लय पर है। शनिवार रात छक्कों की बारिश कर उन्होंने इतिहास रच दिया। 39 साल के गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ ग्रॉस आइलेट में सीरीज के पांचवें और अंतिम वनडे मुकाबले में 27 गेंदों में 77 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उनके 9 छक्के शामिल रहे। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज में ताबड़तोड़ धमाके कर अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल, वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज की 4 पारियों में उन्होंने कुल 39 छक्के जड़े। कमाल की बात तो यह है कि क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट ( टेस्ट/वनडे/ टी-20 इंटरनेशनल पुरुष या महिला/ अंडर 19) की सीरीज या टूर्नामेंट में अब तक किसी खिलाड़ी ने इतने छक्के नहीं बरसाए थे।



मजे की बात है कि गेल ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले उन्होंने वल्र्ड कप-2015 की 6 पारियों में 26 छक्के उड़ाए थे। भारत के हिटमैन रोहित शर्मा ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 पारियों में 23 छक्के जमाए हैं और वह इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं।

यह भी देखें : 

जानें किन राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा रविवार

Back to top button
close