छत्तीसगढ़सियासत

CM रमन सिंह ने कहा…बीजेपी में ओपी चौधरी का स्वागत, युवाओं के लिए स्थापित करेंगे नया आदर्श

रायपुर। प्रशासनिक अनुभव से समृद्ध युवाशक्ति के प्रतीक पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी का मैं बीजेपी में हार्दिक स्वागत करता हूँ। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के ऊर्जावान सदस्य श्री चौधरी युवाओं के लिए एक नया आदर्श स्थापित करेंगे। ये ट्वीट रमन सिंह ने अपने अधिकारिक ट्वीटर एकाउंट में पोस्ट किया है। पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने मंगलवार को दिल्ली में अमित शाह और रमन सिंह की मौजूदगी में बीजेपी की प्राथमिकता सदस्यता ग्रहण की है।

उन्होंने तीन दिन पहले कलेक्टर पद से इस्तीफा दिया है। ऐसी संभावना है कि पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी खरसिया से बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं। आज ही कलेक्टर ओपी चौधरी ने भी फेसबुक एकाउंट से अपनी बात वीडियो के जरिए रखी है। उन्होंने वीडियों में खुद के राजनीति में आने का कारण स्पष्ट किया है।

यह भी देखें : आखिरकार भाजपा में शामिल हुए रायपुर के पूर्व कलेक्टर चौधरी 

Back to top button
close