क्राइमछत्तीसगढ़

लाश होती रही बेआबरू… नहीं पहुंची पुलिस…जब पहुंची तो निर्दोश को मारकर दिखाई दबंगई

मानपुर। राजनांदगाव जिले के दूरस्थ वनांचल मानपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एकबाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क निर्माण में लगी डंपर वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक के शरीर के अंदरूनी हिस्से बाहर निकल कर सड़क में बिखर गए।

वहीं युवक की बाइक डंपर वाहन के दोनों पिछले चक्के में फंस गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक सवार युवक बहुत ज्यादा लडख़ड़ाते हुए बाइक चला रहा था और घटना स्थल से महज 50 मीटर दूर शराब दुकान की तरफ से आ रहा था। लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि युवक शराब के नशे में धुत था और वाहन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठा।

घटना के बाद डंपर चालक मौके पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। वहीं शव करीब-करीब घंटे भर सड़क पर ही पड़ा रहा। बाद में पुलिस ने यहां पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की। बता दें कि ब्लॉक मुख्यालय से ग्राम परदोनी तक छत्तीसगढ़ कन्सट्रक्सन दुर्ग के मॉर्फत पीएमजीएसवाय सड़क निर्माण जारी है। डंपर इसी निर्माण में कार्यरत था।



इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस का गलत रवैया सामने आया। जिसके चलते घटना स्थल पर पुलिस व पब्लिक के बीच विवाद की स्थिति बनी। घटना मानपुर थाने से महज एक किलोमीटर के दायरे में ब्लॉक मुख्यालय पर ही घटी। लेकिन पुलिस को यहां पहुंचते करीब घंटे भर लग गए। तब तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी लाश सड़क में बेआबरू होते हुए दहशत फैलाते पड़ी रही।

एक तो पुलिस यहां लेट से पहुंची और जब पहुंची तो उसने अमानवीय हरकत की। यहां के टी आई निर्माण के काम में मामूली देखरेख करने वाले युवकों के साथ गाली गलौच व अभद्रता करने लगे। वहीं टीआई ने एक निर्दोश युवक को तमाचा जड़ कर दबंगई करते नजर आए।

हस्ताक्षर करने टीआई ने बनाया दबाव
यहां पहुंचे टीआई ने घटना के वक्त घटना स्थल निर्माण में मौजूद ही न रहे गांव के युवक जो कि उक्त सड़क निर्माण में साधारण देखरेख का काम करता है उसे किसी कागज में हस्ताक्षर करने का दबाव बनाने लगे।

उक्त युवक ने जब टीआई से कहा कि सर मैं घटना के बारे में कुछ भी नहीं जानता, घटना के समय यहां था भी नहीं ऐसे में मैं किसी कागज में हस्ताक्षर नहीं कर सकता। युवक की बात सुनते ही टीआई ने उक्त युवक को भद्दी गाली देते हुए उसे भरी भीड़ के सामने तमाचा जड़ दिया।



किसी पर दबाव कैसे बना सकती है पुलिस ?
टीआई के इस हरकत के बाद यहां मौजूद कुछ लोगों ने टीआई के इस हरकत का विरोध करते हुए, यू किसी को मारने पर सवाल भी खड़ा किया। इस बीच विवाद जैसी भी स्थिति निर्मित हुई।

अस्पताल जाना पड़ा युवक को
जिस निर्दोश युवक को टीआई ने थप्पड़ जड़ा था वह युवक अभी भीषण दर्द से जूझ रहा है। उसके जबड़े को गहरे दर्द ने जकड़ लिया है। इस बाबत उसे अस्पताल भी जाना पड़ गया।

यह भी देखें : 

अभिनंदन की मूंछ पर फिदा हुआ सोशल मीडिया, बनेगा नया फैशन ट्रेंड!

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471