देश -विदेशयूथस्लाइडर

FCI में 4 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती…जनरल को मिलेगा 10% आरक्षण…

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के 4103 पदों को भरने के लिए आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 मार्च 2019 है। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 25 मार्च है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.fci.gov.in देख सकते हैं।

इसके तहत जूनियर इंजीनियर, स्टेनो ग्रेड-II और असिस्टेंट ग्रेड-III के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये पद विभिन्न जोन के लिए भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में पूरी होगी। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।



कुल पद
4103

पद का नाम
असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर

शैक्षणिक योग्यता
योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है। जूनियर इंजीनियर पद के लिए इंजीनियरिंग, स्टेनोग्राफर पदों के लिए ग्रेजुएट होने के साथ ही शॉर्टहैंड टाइपिंग में दक्ष होना जरूरी। टाइपिस्ट पदों के लिए ग्रेजुएट होने के साथ ही टाइपिंग स्पीड अच्छी हो।

चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी
9300 से लेकर 29950 रुपए प्रतिमाह

यह भी देखें : 

नौकरी करने वालों को PF पर मिलेगा बड़ा फायदा…SC ने सुनाया ये फैसला…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471