छत्तीसगढ़
BSP हादसा: मृतकों को 30 लाख और घायलों को 15 लाख मुआवजा

रायपुर। भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन गैस पाइप लाइन विस्फोट में मृतकों के परिजनों को 30 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं गंभीर घायलों को 15 लाख एवं सामान्य घायलों को 2 लाख मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
मुआवजा वितरण के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। प्रदेश में आचार संहिता लागू है इसलिए राशि वितरण के लिए चुनाव आयोग से विशेष अनुमति ली जाएगी।
मंगलवार को भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन गैस पाइपलाइन में मरम्मत के दौरान विस्फोट से 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं 30 से ज्यादा कर्मचारी झुलस गए हैं। इममें 12 गंभीर रूप से झुलसे हैं। जिनका उपचार सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा है।
यह भी देखे : BSP हादसा : CEO हटाए गए, GM और DGM सस्पेंड, केंद्रीय मंत्री ने कहा नहीं छोड़ेंगे दोषियों को