
बिलासपुर। दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला से झारसुगुड़ा और बिलासपुर स्टेशनों के बीच अपग्रेडेशन का कार्य 15 मार्च तक चलेगा। रेलवे अपग्रेडेशन कार्य के कारण हावड़ा-मुंबई मेन लाइन में चलने वाली दो पैसेंजर और छह एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले रेलवे ने इन ट्रेनों को दो फरवरी से एक मार्च तक विभिन्न तिथियों में रद्द करने का निर्णय लिया था।
ये पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द-
- ट्रेन नंबर 58113 टाटानगर इतवारी पैसेंजर 1 से 14 मार्च तक
- ट्रेन नंबर 58114 बिलासपुर- टाटानगर पैसेंजर 2 से 15 मार्च तक
ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द
- ट्रेन नंबर 22886 टाटानगर-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस 3,7,10, व 14 मार्च
- ट्रेन नंबर 22885 एलटीटी-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस 5,9,12, व 16 मार्च तक
- ट्रेन नंबर 12767 हुजूर साहेब नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस 4 और 11 मार्च को
- ट्रेन नंबर 12768 संतरागाछी-हुजूर साहेब नांदेड़ एक्सप्रेस 6 और 13 मार्च को
- 12870 हावड़ा-सीएसटीएम मुंबई डुप्लीकेट गीतांजली एक्सप्रेस 1 और 8 मार्च को
- 12869 सीएसटीएम- हावड़ा एक्सप्रेस डुप्लीकेट गीतांजली 3 और 10 मार्च को
यह भी देखें :