छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : शिकारी खुद यहां शिकार हो गया…

बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के जूना शहर में जंगली सुअर मारने के लिए बिजली तार लगाने वाला ग्रामीण खुद करेंट की चपेट में आ गया, जिससे बुरी तरह झुलसकर उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ग्राम जूना शहर निवासी सुनील मरावी उर्फ गयाराम पिता पंचराम मरावी (40) खेती-किसानी करता था। इसके साथ ही वह जारवरों का शिकार भी करता था। वह तालाब के बांध में झोपड़ी बनाकर खेतों की रखवाली करता था।



बीते मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे वह करेंट की चपेट में आ गया। इस बीच ग्रामीणों ने दोपहर करीब तीन बजे उसकी लाश को खेत में संदिग्ध हालत में देखा। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। फिर उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को मरच्युरी में रखवा दिया।

पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक ग्रामीण सुअर मारने के लिए जीआई तार के साथ ही बिजली तार लेकर गया था। इस दौरान वह खंभे से तार खींच रहा था। पुलिस के अनुसार हुकिंग करते समय वह खुद करेंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई।

यह भी देखें : 

लडक़ी की वेशभूषा में परीक्षा दे रहा था ये युवक…उसकी हरकतों पर निरीक्षक को हुआ शक… फिर ऐसे खुली पोल…

Back to top button
close