Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
अंतागढ़ टेपकांड: गवाह फिरोज सिद्दीकी से आज फिर पूछताछ…एसआईटी ने गंज थाना किया तलब…

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड के प्रमुख गवाह फिरोज सिद्दीकी से आज फिर से पूछताछ की जाएगी। पूछताछ एसआईटी गंज थाना परिसर स्थित कार्यालय में दोपहर में 3 बजे होगी। ज्ञात हो कि अंतागढ़ टेपकांड के मास्टरमाइंड फिरोज सिद्दीकी और गवाह अमीन मेमन से एसआईटी की टीम ने पहले भी पूछताछ की थी।
अमीन मेमन और फिरोज सिद्दीकी ने कई अहम खुलासे किए हैं। फिरोज सिद्दीकी द्वारा एक टेप सौंपा गया था। जिसकी एसआईटी की जांच कर रही है। उनके आवाज का नमूना लेने के बाद इसे परीक्षण के लिए हैदराबाद स्थित लैब भेजा गया था।
यह भी देखें :
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज आएंगे रायपुर…चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा…