छत्तीसगढ़
शैडो नहीं कलेक्टर बनना है

रायपुर। शैडो कलेक्टर बनी श्रीकृति दीवान के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के साथ रहकर कार्यो को समझने का मौका मिला हैं अब शैडो कलेक्टर नहीं सीधा कलेक्टर बनना हैं ऐसी प्रेरणा मिली हैं। शैडो कलेक्टर के रूप में कार्य करना एक अच्छा अनुभव है कुछ बेहतर करने की इच्छा और सीख भी मिल रही है। कलेक्टर के समक्ष रायपुर डेवलपमेंट के लिए सुझाव देना चाहूंगी, खासकर एजुकेशन को लेकर। वहीं नशे की गिरफ्त में आज के युवा वर्ग आते जा रहे है इस विषय को लेकर भी कलेक्टर के समक्ष बात रखने का प्रयास करूंगी। राज्य सरकार ने प्रदेश के युवाओं को एक दिन के लिए शैडो कलेक्टर के रूप में जिलों की कमान दी हैं। इसी कड़ी में श्रीकृति ने भी राजधानी की कमान शैडे कलेक्टर के रूप में संभाल रही हैं।