छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने किया डीकेएस अस्पताल का निरीक्षण…सभी व्यवस्थाओं का लिया जायजा…कहा-मरीजों को बेहतर इलाज के साथ अच्छी सुविधा मिले…

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दाउ कल्याण सिंह सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. के. के. सहारे ने अस्पताल के सभी विभागों की जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सभी वार्डों में जाकर मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और अस्पताल में ओपीडी, इमरजेंसी सेवाएं, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी के साथ ही अस्पताल कैंटीन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव के नेतृत्व में समीक्षा बैठक हुई जिसमें समस्त विभाग में जरुरी आवश्यकताओं के साथ ही अस्पताल में सुपरस्पेश्यलिटी विभाग से संबंधित जानकारी अधीक्षक केके सहारे ने मंत्री टीएस सिंहदेव को दी।

श्री सिंहदेव ने कहा कि अस्पताल के माध्यम से मरीजों को अच्छे इलाज की सुविधा दी जाएगी और अस्पताल में बेहतर काम होगी साथ ही जरुरी व्यवस्थाओं में भी किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।



अस्पातल में मरीजों को बेहतर इलाज मिले अच्छी सुविधा मिले इसके हर संभव प्रयास किए जाएंगे। वर्तमान व्यवस्थाओं को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री संतुष्ट नजर आए साथ ही बेहतर व्यवस्था करने हेतु अस्पताल अधीक्षक द्वारा सुझाव मांगे।

श्री सिंहदेव के साथ रायपुर ग्रामीण के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल, स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक, संयुक्त सचिव स्वास्थ्य डॉ. प्रियंका शुक्ला, भुवनेश यादव विशेष सचिव स्वास्थ्य, एमडी सीजीएमएससी, निरंजन दास, चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. एस. एल. आदिले , डीकेएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सहारे समेत अस्पताल प्रबंधन के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी देखें : 

बिजली की नई दरें घोषित…घरेलू-कृषि 10 फीसदी सस्ती…91 फीसदी उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ…

Back to top button
close