10 वीं की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू…पहली बार मिलेगी यह सुविधा…12 वीं की कल से…

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2019 शुक्रवार से शुरू हो गई है। दसवीं में पहला पर्चा भाषा विशिष्ट (हिंदी/अंग्रेजी) का है।। 10वीं की परीक्षा में पहली बार ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया गया है।
माशिमं ने सभी केंद्रों में ओएमआर शीट वाली कॉपियों से संबंधित जानकारी वाला वीडियो की क्लिप पहले ही भी दी थी, इसलिए OMR शीट में कोई दिक्कत नहीं हो पाई। प्रदेश में इस बार 2231 केंद्रों में परीक्षा हो रही है।
इसमें 141 परीक्षा केंद्र रायपुर में बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में 126 को संवेदनशील और 60 को अतिसंवेदनशील केंद्र घोषित किया गया है। इसमें रायपुर शहर में कोई भी केंद्र संवेदनशील या अति संवेदनशील नहीं है। अति संवेदनशील केंद्रों में पुलिस बल अधिक संख्या में तैनात हैं।
गौरतलब है कि 10वीं की परीक्षा एक मार्च से 23 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा दो मार्च से 29 मार्च तक चलेगी। 12वीं की मुख्य परीक्षा 2019 दो मार्च से शुरू होगी। 10वीं में नियमित तीन लाख 88 हजार 320, प्राइवेट सात हजार 666 परीक्षार्थी और 12वीं में नियमित दो लाख 62 हजार 491, प्राइवेट नौ हजार 627 और 12वीं वोकेशनल में 1928 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
पहली बार 40 पेज की कॉपी
माशिमं के सचिव प्रो. वीके गोयल ने बताया कि 40 पेज की कॉपियां पहली बार दी गई हैं। ओएमआर शीट तीन भागों में बंटी है।। भाग ए में परीक्षार्थी का क्रमांक, परीक्षार्थी का नाम, परीक्षा दिनांक, परीक्षा का विषय आदि पहले से प्रिंट है।
उन्होंने बताया कि छात्र को अपना रोल नंबर, नाम, परीक्षा दिनांक, विषय का नाम आदि चेक करना होगा। निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करना होगा। भाग बी में प्रश्न पत्र का सेट का एक बॉक्स रहेगा उसमें सेट अंकित करना होगा। बहरहाल परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही है।
यह भी देखें :