छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़: बोरवेल से खोद रहे थे बोर… पानी की जगह निकलने लगीं आग की लपटें…

बिलासपुर। नलकूप खनन के दौरान पानी निकलना आम बात है, लेकिन जब पानी की जगह आग निकलने लगे तो यह लोगों में कौतूहल का विषय बन जाता है। ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले के बिरौरीडांड में सामने आया है, जहां खनन के दौरान बोर से एकाएक आग की लपटें उठने लगीं। इसे देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। बोर से अभी भी आग निकल रही है। हालांकि विज्ञानी इसे सामान्य घटना बता रहे हैं। प्राकृतिक गैस मिथेन के रिसाव से अक्सर आग लग जाती है।



रविवार सुबह 11 बजे गांव में नलकूप का खनन किया जा रहा था। सभी मजदूर काम में जुटे थे। इस बीच बोर से एकाएक धुआं उठने लगा। इसके बाद तेजी से आग की लपटें उठने लगीं। इसे देखकर मजदूर डर गए और इधर-उधर भागने लगे। नलकूप खनन का ठेका लेने वाले ठेकेदार धनेंद्र मिश्रा ने बताया कि बोर से देर रात तक आग की लपटें निकल रही थीं।

मामले में एसईसीएल बैकुंठपुर के खान बचाव केंद्र के सदस्य योगेंद्र मिश्रा का कहना है कि अक्सर विषैली गैस के रिसाव से आग लग जाती है। पूरा क्षेत्र पहाड़ी होने के कारण मिथेन गैस का रिसाव आम बात है। मिथेन के कारण ही आग लगी होगी।

पहली बार देखी ऐसी घटना
नलकूप कार में लगे ठेकेदार धनेंद्र मिश्रा का कहना है कि हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है बोर किए चार घंटे बीत गए उसके बाद अचानक बोरिंग वाले स्थान से आग की तेज लपटें निकलने लगी मिश्रा का मानना है कि शायद कहीं न कहीं कोई तेल का स्रोत जरूर है तभी ऐसा हो रहा है.

उन्होंने यह भी बताया कि मैं काफी साल से बोरिंग का काम कर रहा हूं पर ऐसी घटना कभी देखने को नहीं मिली पहली बार ऐसी घटना सामने आई है जहां पानी के स्थान पर आग की लपटें निकलती देखी जा रही है।

Back to top button
close